हे स्वामी नमोस्तु नमोस्तु नमोस्तु से गूंज उठी कुंडलपुर नगरी
Updated Friday, 07 Feb 2025 04:17 PM IST
(जबलपुर) हे स्वामी नमोस्तु नमोस्तु नमोस्तु से गूंज उठी कुंडलपुर नगरी
मुनिराज महावीर को दिया नवदाभक्ति पूर्वक आहार - आज मनेगा मोक्षकल्याणक महोत्सव
जबलपुर, (ईएमएस)। हे स्वामी नमोस्तु, नमोस्तु, नमोस्तु से कुंडलपुर नगरी गुंजायमान हो उठी मंगलमय प्रसंग था महामुनिराज महावीर प्रभु के आहारदान का जिसका सौभाग्य राजा बकुल परिवार को प्राप्त हुआ और उन्होंने बहुत ही नवदा भक्ति पूर्वक उन्हें आहार दान दिया जिसकी कुंडलपुर वासियों सहित पूरे विश्व से पधारे हजारों साधर्मी बंधुओं ने दिगंबर महामुनिराज का गुणगान किया ओर आज के पवित्र दिवस पर उनके जैसा बनने का संकल्प लिया।
महोत्सव के अध्यक्ष अशोक जैन एवं मीडिया प्रभारी दीपक राज जैन ने बताया कि मुनिराज ने आहार लेकर वन गमन किया जिनके सकल जैन समाज, वीतराग विज्ञान मंडल, जैन युवा फेडरेशन, त्रिशला मंडल के साथ हजारों श्रावक - श्राविकाओं ने मंगलगान के साथ दिगंबर मुनिराज की भक्ति की पश्चात सकल समाज नवीन जिनालय धर्मायतन पहुंची जहां सौभाग्य शाली परिवारों के हाथों मनोहारी वेदी पर क्षत्र, चंबर एवं भामंडल विराजमान किए गए।
समवशरण की हुई रचना ...
मुनिराज महावीर ध्यानस्थ हुए और वैशाख शुक्ल दसमीं के शुभ केवलज्ञान की प्राप्ति हुई। सौधर्म इंद्र की आज्ञा से कुबेर ने समवशरण की रचना की वहां 66 दिनों के बाद गौतम गणधर के आते ही भव्य जीवों के भाग्य से ओमकारमयी दिव्य ध्वनि का प्रसारण हुआ और जगत के भव्य जीवों ने मुक्ति का मार्ग प्रशस्त किया।
इस अवसर सौधर्म इंद्र सहित सभी इंद्र - इंद्राणियों से केवलज्ञान की पूजन की ओर अपना जीवन धन्य किया। संध्या की बेला में सुंदर जिनेन्द्र भक्ति में सकल समाज ने जिनेन्द्र भगवान की समवशरण में भक्ति की पश्चात ब्रह्मचारी श्रेणिक जैन के सुंदर व्याख्यान का लाभ लिया उन्होंने कहा कि आज केवल ज्ञानकल्याणक है अतः हम सब अपने ज्ञान को जागृत करें तब ही इस महोत्सव की सार्थकता है।
सभा के अंत में पंडित संजय शास्त्री जेवर कोटा द्वारा सुंदर जैन रामायण का चित्रण कर सकल समाज का मन जीत लिया जिसकी सभी ने सराहना की।
जिनशासन सेवकों का किया अभिनंदन ...
रात्रि की पावन बेला पर मंडल एवं फेडरेशन द्वारा आभार प्रदर्शन का आयोजन कर सभी विद्वतजनों सहित श्रेष्ठियों एवं सहयोगियों का अभिनंदन किया गया। जिसमे नगर गौरव पंडित राजेन्द्रकुमार जैन सहित समस्त विद्वतगणों का आत्मीय अभिनंदन किया, इस अवसर पर सम्मानीय मीडिया के साथ मीडिया प्रभारी दीपक राज जैन, नितिन जैन एवं आवास, यातायात, भोजन, दान विभाग, प्रकाशन विभाग, आमंत्रण विभाग, त्यागी व्रती व्यवस्था विभाग, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक विभाग सहित जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम, यातायात विभाग, विद्युत मंडल, रेलवे विभाग सहित सभी का आभार व्यक्त उनका आत्मीय अभिनंदन किया। सभा का सफल संचालन संयोजक विराग शास्त्री जबलपुर द्वारा किया गया।
आज मनेगा मोक्षकल्याणक महोत्सव....
मंडल अध्यक्ष अशोक जैन एवं फेडरेशन अध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि आज शुक्रवार 7 फरवरी को मोक्षकल्याणक महोत्सव मनाया जावेगा जिसका शुभारंभ प्रातः 06.30 बजे मंगल प्रभात गीत से होगा 06.45 से शांति जाप, श्री जिनेन्द्र प्रक्षाल एवं पूजन, 07.45 से पावापुर रचना, निर्वाण महोत्सव तथा महा शांतियज्ञ, 10.00 से शोभायात्रा, जिनबिम्ब विराजमान, सायं 07.00 से श्री जिनेन्द्र भक्ति धर्मायतन जिनमंदिर में रात्रि 07.30 से गुरुदेवश्री सी.डी. प्रवचन एवं 08.00 से शास्त्र स्वाध्याय होगा : कार्यक्रम में सीए अखिलेश जैन, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, अतुल दानी, एडिशनल एसपी प्रदीप सिंदे आदि उपस्थित रहे।
सुनील साहू / शहबाज / 06 फरवरी 2025/ 09.00