पॉल्यूशन बढ़े तो सिर्फ पटाखों को दोष क्यों? क्या वाकई सांसों के लिए संकट है आतिशबाजी

Updated Tuesday, 29 Oct 2024 11:11 AM IST

MP: केंद्रीय मंत्री खटीक ने जब मौसी से समस्याएं पूछी तो उन्होंने कहा उसी टूटे मकान में रहते है, जिसमें तुम रहते थे। आवास मिला नहीं, शौचालय मिला नहीं है, जमीन का केस लगा है। बाद में उन्होंने मौसी से कहा मंत्री धर्मेंद सिंह अब आपकी सभी समस्याये निपटा देंगे।

मौसी के घर मौजूद केंद्रीय मंत्री - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

Follow Us

टीकमगढ़ लोकसभा से सांसद और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक सोमवार दोपहर दमोह जिले के तेजगढ़ गांव में अपने ननिहाल मौसी के घर पहुंचे। अपने बच्चे को देखकर बुजुर्ग मौसी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और अपने हाथों से वीरेंद्र खटीक को नाश्ता कराया। साथ ही बचपन के दोस्तों ने पुरानी यादें ताजा की और अपने दोस्त का स्वागत किया। बता दें केंद्रीय मंत्री बनने के बाद खटीक पहली बार अपनी मौसी के घर पहुंचे उसके बाद लोगों को पता चला कि उनका बचपन इसी तेजगढ़ में बीता है। इस दौरान पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी के साथ स्थानीय लोगों की भी मौजूदगी रही।तेजगढ़ में है ननिहालकेंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक की मौसी तुलसा बाई खटीक तेजगढ़ में रहती है और तेजगढ़ गांव केंद्रीय मंत्री का ननिहाल है। यहां उनका पूरा बचपन गुजरा है। किसी को पता नहीं था कि गांव का वीरेंद्र एक दिन देश का केंद्रीय मंत्री बन जाएगा। युवा अवस्था तक खटीक तेजगढ़ की हर गली में खेले हैं। जब पहली बार वह मंत्री बनकर गांव पहुंचे तो उनके साथ दर्जनों वाहनों का कफिला लगा हुआ था। अपनी बहन के बेटे को घर देख मौसी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

ट्रेंडिंग