हिमांशी हत्याकांड: कोर्ट मैरिज... अब शादी से पहले युवती का कत्ल; इसलिए नाखुश था मामा और उसका परिवार; तस्वीरें

Updated Saturday, 09 Nov 2024 02:13 PM IST

मुजफ्फरनगर में मामा ने बेटों के साथ मिलकर भांजी की हत्या कर दी। शादी की शॉपिंग के लिए युवती वसुंधरा जाने वाली थी। उससे पहले आरोपियों ने वारदात को अंजाम दे दिया। आरोपी शव को कार में डालकर ठिकाने लगाने जा रहे थे। 

मुजफ्फरनगर के खतौली के गांव रसूलपुर कैलोरा में शादी की खरीदारी से पहले हुए विवाद में मामा ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर भांजी हिमांशी (27) की गोली मारकर हत्या कर दी। शव को कार में ले जाकर ठिकाने लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस पहुंच गई। आरोपी कार छोड़कर फरार हो गए।

मेरठ के बहसूमा थाना इलाके के गांव मोहम्मदपुर शकिस्त निवासी हिमांशी (27) पिछले 18 माह से खतौली के गांव रसूलपुर कैलोरा में अपने मामा भारतवीर के घर रह रही थी। 10 साल पहले मृतका के पिता अनिल चौधरी का निधन हो गया था, जिसके बाद करीब 22 बीघा जमीन की बिक्री के रुपये और गहने भी मामा के घर रखे हुए थे।

हिमांशी और विनीत को शॉपिंग के लिए जाना था वसुंधरा

उसने 10 अक्तूबर को बहसूमा थाना इलाके के गांव मोड सदरपुर के रहने वाले विनीत कुमार के साथ कोर्ट मैरिज कर ली थी, जिसके बाद दोनों परिवारों में 12 नवंबर को अरेंज मैरिज पर सहमति बन गई थी। शुक्रवार को हिमांशी और विनीत को शॉपिंग के लिए गाजियाबाद के वसुंधरा जाना था। हिमांशी ने अपने मामा से रुपये और गहने मांगे तो विवाद हो गया।

 

 

 

इस बीच उसकी दो गोली मारकर हत्या कर दी गई। मोहल्ले में गोली चलने की आवाज सुनाई दी। किसी ने डायल 112 को कॉल कर दी। पुलिस के पहुंचने की जानकारी मिलते ही आरोपी गांव के बाहर कार छोड़कर फरार हो गए। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि विनीत की तहरीर पर भारतवीर और उसके बेटे मुकुल व अंकुश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बहन की जमीन बिकते ही बदल गए भाई और भतीजे

जांच में सामने आया है कि दस साल पहले हिमांशी के पिता अनिल चौधरी की मौत हो गई थी। इकलौती बेटी के हिस्से में 30 बीघा जमीन थी। मां कविता ने मायके पक्ष का सहारा लिया। 18 माह पहले 22 बीघा जमीन के कुछ रुपये भी भाई भारतवीर के घर रख दिए। शादी से पहले रुपयों और गहनों को लेकर विवाद शुरू हुआ और मामला खून-खराबे तक पहुंच गया। बहसूमा थाना इलाके के गांव मोहम्मदपुर शकिस्त में अपने हिस्से की करीब 22 बीघा जमीन कविता और हिमांशी ने बेच दी थी। 

ट्रेंडिंग