सम्पत्ति विरूपण व गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध सख्ती से स्पॉट फाईन की कार्यवाही सुनिश्चित करें

Updated Friday, 07 Feb 2025 05:00 PM IST

(भोपाल) सम्पत्ति विरूपण व गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध सख्ती से स्पॉट फाईन की कार्यवाही सुनिश्चित करें
निगम आयुक्त , हरेन्द्र नारायन ने नागरिक सुविधाओं का जायजा लेते हुए दिए निर्देश
  भोपाल (ईएमएस)। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं का जायजा लेते हुए निर्देशित किया कि बिना अनुमति के बैनर, पोस्टर व अन्य प्रकार की प्रचार सामग्री लगाकर सम्पत्ति विरूपण करने वालों तथा सड़कों, सार्वजनिक स्थलों पर पानी, गंदगी, कचरा, मलमा फैलाने वालों के विरूद्ध सख्ती से स्पॉट फाईन की कार्यवाही की जाए। निगम आयुक्त , नारायन ने सड़कों, खंबो, वृक्षों व सेंट्रल वर्ज, साईड वर्ज में लगी प्रचार सामग्री को तत्काल हटवाने और बिना अनुमति लगे होर्डिंग को ढ़ांचा सहित हटाने, पाईप लाईनों के लीकेज सुधारने के निर्देश समक्ष में एवं वी.सी.के माध्यम से दिए। 
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने गुरूवार को एम.पी.नगर, चेतक ब्रिज, अन्ना नगर, सोनागिरी, आनन्द नगर, प्रभात चैराहा, अरेरा हिल्स आदि क्षेत्रों में निगम द्वारा उपलब्ध कराई जा रही नागरिक सुविधाओं का अवलोकन किया। निगम आयुक्त , नारायन ने शहर को बैनर, पोस्टर फ्री बनाने के दृष्टिगत सड़कों, खंबों, वृक्षों, सेंट्रल वर्ज, साईड वर्ज सहित अन्य स्थानों पर प्रचार सामग्री लगाने वालों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने तथा बिना अनुमति लगे होर्डिंग को ढ़ांचा सहित हटाने सेंट्रल वर्ज में लगी प्रचार-प्रसार सामग्री को तत्काल हटवाने, सेंट्रल वर्ज व साईड वर्ज की धूल-मिट्टी हटाकर बेहतर ढंग से साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त , नारायन ने व्यवसायिक व रहवासी क्षेत्रों में सड़कों, सार्वजनिक स्थलों पर कचरा, गंदगी फैलाकर तथा पानी बहाकर साफ-सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध सख्ती से स्पॉट फाईन की कार्यवाही करने और साफ-सफाई एवं कचरा तत्काल उठवाने के निर्देश दिए। 
निगम आयुक्त श्री  नारायन ने चेतक ब्रिज के आगे कार्नर पर पडा सी.एण्ड.डी वेस्ट तत्काल उठवाने और साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त  नारायन ने सोनागिरी चैराहा आनन्द नगर मार्ग पर बेहतर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त , नारायन ने अन्ना नगर क्षेत्र से कबाड़े का सामान व गंदगी साफ कराने, गंदगी फैलाने वालों पर स्पॉट फाईन करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने पाईप लाईनों के लीकेज शीघ्रता से ठीक करने के निर्देश दिए।
हरि प्रसाद पाल / 06 फरवरी, 2025
 

ट्रेंडिंग