ब्याज दरों में कटौती के बावजूद शेयर बाजार फिसला
ब्याज दरों में कटौती के बावजूद शेयर बाजार फिसला
- सेंसेक्स 78 हजार के नीचे फिसला; निफ्टी 60 अंक टूटा
मुंबई (ईएमएस)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी ने शुक्रवार को नीतिगत दर रेपो को घटाने का ऐलान कर दिया। आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी कटौती की घोषणा की है। ब्याज दरों में कटौती के बावजूद शेयर बाजार में कारोबार सपाट बना हुआ है। बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी50 शुक्रवार को धीमी गति से कारोबार कर रहे थे। केंद्रीय बैंक ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट के 6.7 प्रतिशत पर रहने का अनुमान लगाया है। इससे पिछले पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 213.12 अंक गिरकर 78,058.16 पर बंद हुआ था। वहीं, निफटी 50 भी 92.95 अंक टूटकर 23,603.35 पर बंद हुआ। वहीं एशियाई बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ खुले, क्योंकि निवेशक भारत की ब्याज दरों के फैसले और जापान के घरेलू खर्च के आंकड़ों का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 फ्लैट रहा और हल्की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा था, जबकि जापान का निक्कई 0.29 फीसदी गिर गया। इसी तरह दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। जापान में दिसंबर महीने में घरेलू खर्च में सालाना आधार पर 2.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जो कि 0.2 फीसदी की उम्मीद से काफी ज्यादा है। इस आंकड़े ने बाजार में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन की ओर इशारा किया। दूसरी ओर अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला। गुरुवार को एसएंडपी 500 लगातार तीसरे दिन 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। नेस्डेक में भी 0.51 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, जबकि डाओ जोंस 0.28 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ।
सतीश मोरे/07फरवरी