बाल संप्रेषण गृह से 8 नाबालिग फरार, चौकीदार पर हमला कर भागे
Updated Wednesday, 05 Feb 2025 05:29 PM IST
जबलपुर के बाल संप्रेषण गृह से सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात 8 नाबालिक फरार हो गए। बाल संप्रेषण गृह से भागने से पहले नाबालिक आरोपियों ने चौकीदार के सिर पर ताला मार कर उसे गंभीर रूप से घायल किया और फिर छत की चाबी चीनी इसके बाद वहां से कूद कर में रोड तरफ भाग गए। इतना ही नहीं नाबालिक आरोपी चौकीदार का मोबाइल भी छीन कर भागे हैं।